कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि संस्कृति संरक्षण परिषद ने मनिहारी में एक तकनीकी संस्था के संचालक द्वारा नाम बदलकर लड़कियों से दुर्व्यवहार करने की घटना को लेकर सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की। परिषद के महामंत्री विनय भूषण ने कहा कि उक्त संस्थान का निदेशक मो. फंटू अपना नाम आर्यन बताता था। लड़कियों को बहला फुसलाकर उत्पीड़न करता था। इसकी शिकायत एक पीड़िता ने पुलिस से भी की। मनिहारी पुलिस मामला दर्ज कर सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं की गई तो संस्कृति संरक्षण परिषद आंदोलन को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में दशरथ प्रसाद राय, महेंद्र पासवान, इंद्रजीत सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, दयानंद सरस्वती, अरूण चौधरी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...