शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- पुवायां। शिक्षा में समर्पण और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पुवायां की शिक्षिका अमिता शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान से नवाजा गया। एक होटल में हुए समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. पवन पुत्र बादल ने कहा कि भारतीय परंपराओं के संरक्षण से ही समाज 'आनंदघर' की दिशा में बढ़ेगा। उन्होंने टीवी कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक मूल्यों पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता जताई। कार्यक्रम में अमिता शुक्ला को राष्ट्रीय आधार सेतु सम्मान भी प्रदान किया गया। संयोजक दुर्गेश्वर राय ने बताया कि मंच बच्चों, विद्यालय, समाज और शिक्षक के समन्वय को मजबूत करने का काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...