मथुरा, अक्टूबर 30 -- भारत विकास परिषद शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान,संस्कृत गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिका ने भाग लिया । अध्यक्षता करते हुए पद्मनाभ गोस्वामी ने कहा कि जब एक स्वर, लय और ताल में देशभक्ति के गीत गुंजायमान होते हैं। तब देशभक्ति की भावना इन बच्चों के मन मस्तिष्क में प्रफुल्लित होती है। मुख्य अतिथि परिषद के ब्रज प्रांतीय अध्यक्ष उमेश चंद बंसल ने कहा कि लोक गीत हमारे जनमानस की संस्कृति में रचे बसे है। प्रान्तीय सचिव अवधेश अग्रवाल और विवेक अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण देश में भारत विकास परिषद संस्कृति संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है। इससे पूर्व प्रतियोगिता 3 राउंड में सम्पन्न हुई। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका ...