दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज में बुधवार को महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा ने कहा कि महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह न केवल मिथिला के गौरव थे, बल्कि वे भारतीय संस्कृति, शिक्षा और समाजसेवा के महान संरक्षक थे। उन्होंने दरभंगा राज के माध्यम से संस्कृत शिक्षा, साहित्य, संगीत और संस्कृति एवं औद्योगिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने और समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। प्राध्यापक डॉ. रामसेवक झा ने कहा कि आज के युवाओं ...