बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव में दलित बालिका के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा दुराचार करने के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सोनहा थानाध्यक्ष को पत्र सौंपा। मांग किया कि प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्र मे कहा गया है कि विशेष समुदाय के लोग पीड़ित परिवार पर सुलह कर लेने का दबाव बनाने के साथ ही धमकियां भी दे रहे हैं। भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सचान ने बताया कि सोनहा थानाध्यक्ष से कहा गया है कि वे मामले में लापरवाही न बरते। कहा कि क्षेत्रीय विधायक विशेष समुदाय के आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। चेतावनी दिया कि यदि दलित परिवार को न्याय नहीं मिला ...