हरिद्वार, मई 25 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 मई से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं राज्य के 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 मई से प्रारंभ होगी। 27 मई से 31 मई के बीच विश्वविद्यालय में संचालित बीएड पाठ्यक्रम और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि चार जून से विश्वविद्यालय में संचालित शास्त्री और आचार्य के पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। शास्त्री और आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाएं चार जून से शुरू होकर 11 जून तक आयोजित की जाएगी।...