सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के गौरवमयी पारंपरिक सरना संस्कृति के विरासत और धरोहर को नई उर्जा देने की पहल की गई है। कल्याण विभाग के द्वारा गुरुवार को सरना स्थल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों के बीच पूजन सामग्री, ढोल नगाड़ा आदि का वितरण कार्यक्रम को एक सांस्कृतिक उत्सव के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसी कंचन सिंह उपस्थित थी। डीसी ने अपने संबोधन में जिले की गौरवमयी संस्कृति को संरक्षित रखने और इसे आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के आयोजन को एक महत्वपुर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर चिंहित सरना समितियों को पारंपारिक वादय यंत्र और पूजन सामग्री का वितरण किया जाना एक खुशनुमा पल है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाएगए बल्क...