लखनऊ, जुलाई 6 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न उपक्रमों एवं संस्थानों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, राज्य ललित कला अकादमी, अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, अन्तरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान एवं अन्य संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उसके अधीन समस्त निदेशालय एवं संचालित स्वायत्तशासी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम डॉ. मुखर्जी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हि...