लखनऊ, मई 9 -- संस्कृति निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी कार्य पारदर्शिता से पूरे किए जाएं। उन्होंने निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। वे शुक्रवार को संस्कृति निदेशालय में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में परियोजना प्रबंधक के मौजूद न रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठकों में कार्यदायी संस्था पूरी तैयारी के साथ अपने आर्किट्रेक्ट एवं परियोजना प्रबंधक के साथ उपस्थित हों। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। निदेशक ने ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करने, समस्त कार्य स...