सहरसा, मार्च 11 -- सहरसा। सांस्कृतिक संस्था संस्कृति मिथिला की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आगामी 6 से 8 जून तक सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया गया । यह आयोजन साहित्य संस्कृति पर के्द्रिरत होगा। जिसमें देश-विदेश के चर्चित साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी भाग लेंगे। बैठक में संस्था के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से रामकुमार सिंह को अध्यक्ष और पं. तरुण झा को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।उपाध्यक्ष डा. संजय वशिष्ठ, सुभाष चन्द्र झा, सचिव आशीष वच्चन , कोषाध्यक्ष नीलेन्दु झा सहित कार्यकारिणी सदस्य के रुप में किसलय कृष्ण, अरविन्द सिंह, कुमार विक्रमादित्य , डा. धर्मव्रत चौधरी, मदनमोहन ठाकुर, स़जय सिंह, गोसाँइ मंडल, भवानन्द मिश्र आदि को सम्मिलित किया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...