गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने संस्कृति महोत्सव विभागीय प्रतियोगिता में 19 पदक जीते। शनिवार को हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सात स्वर्ण, नौ रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए। इसमें आठ विद्यालयों के 203 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी और विद्यालय प्रबंधन ने विजेता विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और प्रांतीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...