लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। आगामी क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के परिसर में शुक्रवार को प्रदेश सचिव नकुल शर्मा की उपस्थिति में प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सूची, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा अनुशासन व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा और भारतीय संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग और समयबद्ध तैयारी का आग्रह किया। बैठक में गुमला विभाग के विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, शिक्ष...