नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली पुलिस ने फर्जी सरकारी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पेशेवर तरीके से उम्मीदवारों का परीक्षा भी कराया, लेकिन इंटरव्यू से पहले ही रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी कुलदीप (30) और पीयूष (25) के रूप में हुई है। कुलदीप बी.कॉम स्नातक है और एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। वहीं, पीयूष बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) स्नातक है। उसने फर्जी वेबसाइट बनाई थी। डीसीपी विनीत कुमार ने एक बयान में कहा कि आरोपियों ने फर्जी एएसआई भर्ती पोर्टल बनाकर काल्पनिक सरकारी पदों का विज्ञापन दिया। इंटरव्यू के चरण तक पहुंचने से पहले ही इस रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। इंटरव्यू के बाद क...