अल्मोड़ा, फरवरी 7 -- एसएसजे विवि और रूस के आरयूडीन विवि के बीच एमओयू हस्ताक्षर हो गए हैं। अब दोनों विवि अब साथ मिलकर पर्यावरण, संस्कृति आदि मुद्दों पर साथ मिलकर अध्ययन करेंगे। इसे एसएसजे में शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। शुक्रवार को रूस की पैट्रिस लुंबा पीपुल्स फ्रेंडशिप यूनिवर्सिटी (आरयूडीन) और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बीच शोध व शैक्षिक गतिविधियों को लेकर एमओयू हस्ताक्षर हुए। एमओयू में एसएसजे की ओर से कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने हस्ताक्षर किए। वहीं, दस्तावेजों को रूस स्थित शैक्षणिक संस्थान को भेजा गया। आरयूडीएन संस्थान से एमओयू होने से दोनों मिलकर उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र की संस्कृति, पर्यावरण, भारत और रूस के सांस्कृतिक संबंध, जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, दक्षिणी-एशियाई देशों के आध्यत्मिक पर्यटन आदि को लेकर गह...