प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से उत्तर प्रदेश में सात नवंबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल प्रदेश में लगभग आठ लाख छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत और इच्छुक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में प्रतिभाग कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। यह परीक्षा 'शिक्षा ही नहीं विद्या भी' के सूत्र पर कार्य करते हुये पूरे देश में 1994 से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से संचालित है, जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ उनमें नैतिक, राष्ट्रीय, ...