लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में प्रवीण सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को सोमवार सम्मानित किया गया। हरी नगर दुगावां स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा पांच से कक्षा 12 तक के 33 छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी व गुरुदेव का साहित्य, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नाकोत्तर कक्षा के तीन विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 35 विद्यालयों के छात्र, प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर ममता सिंह ने भारतीय संस्कृति के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति ज्ञान ...