लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- गोला गोकर्णनाथ। श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा आर्णवी ने जिले में तृतीय स्थान, कक्षा 9 की छात्रा जोहा परवीन तहसील स्तर पर प्रथम स्थान पर रही। गायत्री परिवार गोला के वरिष्ठ सदस्य डा. सूर्यप्रकाश सिंह और विद्यालय प्रधानाचार्य मुदित शाह ने दोनों मेधावी छात्राओं को शील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। डा. सूर्यप्रकाश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार भी सीखना बहुत आवश्यक है। प्रधानाचार्य मुदित शाह ने अतिथि डा. सूर्यप्रकाश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...