चाईबासा, नवम्बर 1 -- चाईबासा,संवाददाता। सीआरपीए 197 बटालियन चाईबासा, मेरा युवा भारत चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025-26 2 नवंबर से 8 नवंबर तक चंडीगढ़ के लिए आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो, चाईबासा और बंदगांव प्रखंडों के 20 आदिवासी गरीब बच्चे शुक्रवार को रवाना हुए। सभी बच्चे चंडीगढ स्थित टूरिस्ट/ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने व वहां की परम्परा, स्कृति से रूबरू होंगे। भ्रमण के लिए प्रस्थाान करने से पूर्व प्रतिभागियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन 197, 174 बटालियन केरिपुबल तथा मेरा युवा भारत चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में वाहिनी मुख्यालय 197 बटालियन केरिपुबल, चाईबासा में पूर्ण किया गया। प्रतिभागियों को सामान/किट, शूज, टी-शर्ट, कैप, शॉक्स, ट्रैक स...