मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- संस्कृति क्लब की ओर से सोमवार को दिवाली और करवा चौथ का उत्सव मनाया जाएगा। शुभारंभ संस्थापक प्रियंका गर्ग और संचालिका रितु वाधवा पे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद होस्ट अलका शर्मा और नीतू गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं कार्यक्रम में श्रद्धा और सुनेगा ने सुहाग का गीत और डांस कर सबका मन मोह लिया। प्रियंका गर्ग और रितु वाधवा ने डांडिया पर डांस करके सबका मन मोह लिया। सदस्यों ने हाऊजी व सरप्राइज गेम का आनंद लिया,जिसमें रेनू अग्रवाल, अलका शर्मा,नीतू गुप्ता, रितु वाधवा ने जीत हासिल की। वहीं करवा चौथ क्वीन श्रद्धा अग्रवाल,बेस्ट मेहंदी प्रियंका गर्ग,बेस्ट स्माइल निधि टंडन को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...