देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। जिला ओलंपिक संघ देवघर के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने भारत के पुराने खेल जादू की संस्कृति को बचाने के लिए एक अहम पहल की गई है। जादूगर के 4 शो को सभी खेल संघ, विभिन्न सेवा संस्थान के सदस्यों और मलहरा व महेशमारा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए बुक कर लिया है। इसके तहत 2 सितंबर मंगलवार को मलहरा हाई स्कूल के बच्चों ने जादू का शो देखा। जिसमें स्कूल के 350 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। वहीं आगामी सोमवार को महेशमारा हाई स्कूल के बच्चे और आगामी मंगलवार को खेल संघ के बच्चों और सदस्यों के लिए जादूगर के शो को बुक कर लिया गया है। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि संस्कृति को बचाना हर भारतीय का फर्ज होना चाहिए। इसलिए सभी को भारत का पुराना खेल जादू देखना चाहिए और टिकट खरीद कर दे...