किशनगंज, अगस्त 18 -- किशनगंज। संवाददाता नगर परिषद ने शहर की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की अनूठी पहल की है।नगर परिषद की पहल पर शहर की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया जा रहा है। इन कलाकृतियों में क्षेत्र की पहचान बन चुकी चाय और अनानास की खेती को विशेष स्थान दिया गया है। फिलहाल ये पहल वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड से की गई है।वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज की दीवारों में ये कलाकृतियां उकेरी जा रही है।साथ ही बस स्टैंड परिसर में बने केंटिंग की दीवारों में भी मधुबनी पेंटिंग बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...