बदायूं, अक्टूबर 6 -- कादरचौक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूड़ा भदरौल में रामलीला मेला का शुभारंभ चौकी इंचार्ज द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। यहां मेला उद्घाटन के बाद लीला का मंचन शुरू हुआ और मेला में तमाम दुकानें लगी हैं। जिन पर लोगों ने खरीददारी कर आनंद लिया है। मेले के उद्घाटन के दौरान प्रमुख रूप से दीपक सक्सेना, शिव प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान परम जीत वर्मा, आकाश चौहान, डॉ. हेतराम सिंह, मनोज शर्मा और सतीश चंद्र सहित क्षेत्र के कई मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा और खुशी का माहौल बनता है। कहा कि ग्रामीण संस्कृति को जिंदा रखने में ऐसे मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...