लातेहार, जून 3 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ के सोहरपाठ में परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम सर्वधर्म सर्वजातीय नि: शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। परमपूज्य औघड़ प्रियदर्शी राम जी के सानिध्य व प्रेरणा परमार्थ आश्रम के संस्थापक श्रद्धेय भैया की प्रेरणा से आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 11 अभावग्रस्त बेटियों की शादी कराई गई। समारोह का शुभारंभ भगवान अवधूत राम की पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके बाद 11 वर-वधु जोड़े अपने परिजनों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। श्रृंगार कक्ष में वधुओं को पारंपरिक वेशभूषा में सजाया गया और निर्धारित स्थानों पर ले जाकर वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत संस्कारों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। विवाह में फल हस्त, पाणिग्रहण, सप्त वचन और सिंदूरदान समेत सभी वैवाहिक रीतियों को पूरी श्रद्धा से निभाया गया। मौके ...