लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा,संवाददाता। झारखंड के लोहरदगा में आर्य समाज द्वारा संचालित गुरुकुल शांति आश्रम में 31 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर युवा चरित्र निर्माण संगोष्ठी- सह-अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को लेकर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 30 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक दिल्ली में होने वाले अंतरर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन लोहरदगा के अध्यक्ष -सह- वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत सिन्हा ने की। वक्ताओं ने कहा कि आर्यवीर दल युवाओं का संगठन है। संस्कृति की रक्षा करना स्वयं की रक्षा करना और सेवा करना ही आर्यवीर दल का उद्देश्य रहा है। जब भी प्राकृतिक आपदा आती है तो आर्यवीर दल सेवा में लग जाता है। उक्त बातें आर्य वीर दल के राष्ट्र संचालक डॉ सतबीर आर्य ने कहीं। वह संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथ...