बिजनौर, मई 14 -- वीके इंटरनेशनल स्कूल नहटौर सीबीएसई बोर्ड में घोषित परिणाम 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं में संस्कृति राठी ने 95.6 प्रतिशत अंक व 12वीं में सार्थक त्यागी ने 90.4 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टॉप किया। प्रधानाचार्या के अनुसार 10वीं में संस्कृति राठी ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, फ़ायेक अलयशा 92.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आयुष कुमार 90.2 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं साइंस ग्रुप में सार्थक त्यागी ने 90.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, 85 प्रतिशत अंको के साथ क्रिस राज सिंह ने दूसरा स्थान तथा कार्तिकेय सैनी ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स ग्रुप में अमीषी जैन ने 87.4 प्रतिशत तथा फलक फातिमा ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल...