आरा, मई 21 -- आरा। निज प्रतिनिधि इतिहास संकलन समिति दक्षिण बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा इकाई की बैठक हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में हुई। बैठक अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के क्षेत्र संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र डॉ सुरेश जी पाण्डेय के नेतृत्व में हुई। मौके पर संगठन को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया गया। डॉ पांडेय ने कहा कि अपनी संस्कृति की धरोहर हमें अतीत की गौरवगाथा सुनाती है। यह हमारी पहचान है, जो हमें विश्व में विशेष बनाती है। परंपराएं, कला और मूल्य इसमें समाहित हैं, इन्हें सहेजना और आगे बढ़ाना हमारी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया और एक क्षेत्रीय कार्यकारिणी समिति के गठन की भी बात की। इतिहास संकलन समिति बिहार के अध्यक्ष प्रो राजीव कुमार ने भी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इतिहा...