मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- देवरियाकोठी, एसं। नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा का वह केंद्र है, जहां संस्कृति और ज्ञान का संगम होता है। उम्मीद करते हैं कि फुलाढ गांव के बच्चे भी संस्कारी बनकर देश दुनिया को संदेश देने का काम करेंगे। वे फुलाढ गांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता के दौरान बोल रहे थे। प्रतियोगिता में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के 22 संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि फुलाढ गांव की मिट्टी निश्चित रूप दुनिया में मिशाल है। उन्होंने कहा कि फुलाढ शिव मंदिर कैंपस को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 11 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इस मौके पर राजन कुमार पांडेय, सरैया के पूर्व प्रमुख राजकुमार साह प्रियरंजन, रामाशंकर सिंह, ललन कुमार सिंह आदि ...