सहरसा, अगस्त 18 -- सहरसा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिले में भक्ति और आस्था का माहौल छाया रहा। जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर वरिष्ठ नेता घनश्याम चौधरी ने न केवल अपनी आस्था व्यक्त की, बल्कि जन-जुड़ाव का भी परिचय दिया। नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड 18 गंगापुर में भव्य कलश शोभायात्रा में भाग लिया। कहा कि यह हमारी संस्कृति और आस्था की सशक्त झलक है। जिसके बाद वे नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर कृष्ण मंदिर में दर्शन कर स्थानीय लोगों व आयोजकों से मुलाकात की। शिवपुरी ढाला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया। रामरतन ऋषिदेव की मनमोहक गायकी ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जदयू नेता ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति और समाज की आत्मा हैं। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हमें ...