लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता द सेंट्रम की कला वीथिका में वरिष्ठ कलाकार अवधेश मिश्र की कृतियों की प्रदर्शनी लगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. माण्डवी सिंह ने किया। प्रो. माण्डवी सिंह ने कहा कि मैंने एक लंबे समय से अवधेश मिश्र की कला यात्रा देखी है, उनके चित्रों में हमारी संस्कृति और अनुभूतियों की मिठास प्रकारान्तर से दिखाई देती है। इन चित्रों का विषय तो हमको स्वयं से जोड़ता ही है, तकनीक, माध्यम और वर्णयोजना भी हमें आकर्षित करते हैं और मानस मुकर पर स्थायी छाप छोड़ते हैं। प्रदर्शनी में लगे चित्रों में में ग्रामीण-जीवन, भारतीय संस्कृति के विविध रूप और विधाएं, रीति रिवाज, उत्सव धर्मिता, सांस्कृतिक मूल्य और प्रतीक, आंचलिक रंग और सुवास, अपने गुरुओं से प्राप्त कला-गुर, अनुभव और परम...