लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा गत 23 जुलाई को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर खेल भवन में आयोजित संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं डीईओ यदुवंश राम द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया। क्विज के सफल प्रतिभागियों को रविवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि दो-दो के ग्रुप में कक्षा छह से आठ के समूह में शामिल 90 ग्रुप में से विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के कुणाल किशोर एवं विश्वनाथ ने 83 अंक लाकर प्रथम,इसी विद्यालय के उत्कर्ष चौधरी एवं अंकित कुमा...