बरेली, जनवरी 11 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश की समृद्ध शास्त्रीय एवं लोक सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने और प्रतिभाशाली कलाकारों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में एकल व समूह गायन, एकल व समूह नृत्य तथा एकल व समूह वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। गांव, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता 15 जनवरी तक तहसील मुख्यालय स्थित इंटर कॉलेजों में आयोजित की जाएगी। यहां से चयनित कलाकार जनपद स्तर पर, फिर मंडल और अंत में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, जबकि सुविधा न होने पर ऑफलाइन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ...