शामली, जनवरी 15 -- गुरूवार को उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का जनपद स्तरीय आयोजन शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य एवं लोक संगीत की विभिन्न विधाओं में जनपद स्तरीय प्रतिभाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडी डीआरडीए प्रेम चंद, डीआईओएस ऐश्वर्या जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. अमित मलिक एवं प्रधानाचार्य एके गोयल ने किया। उन्होने कहा कि भारत स्वयं में संस्कृति का परिचायक है। संस्कृति ही वह मानक है, जो यह तय करती है कि हमारा समाज कितना प्राचीन और समृद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्कृति उत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में कलाकारों की पहचान कर उन्हें उपयुक्त मंच प्रद...