हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। संस्कृति विभाग द्वारा 'हमारी संस्कृति : हमारी पहचान' के अंतर्गत संस्कृति उत्सव राजकीय महिला पीजी कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें कलाकारों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। इस कार्यक्रम में तहसील हमीरपुर, राठ, मौदहा, सरीला के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एकल गायन, समूह गायन, एकल लोकगायन, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डीएम घनश्याम मीणा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की लोक संस्कृति की झलक संस्कृति उत्सव में देखने को मिली है। ऐसे आयोजन से नवीन पीढ़ी को अवसर मिलता है। आभार पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ.चित्रगुप्त ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को 17-19 जनवरी को मंडल पर आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अव...