बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश की समृद्ध और गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से 17 जनवरी को महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज परिसर में "संस्कृति उत्सव" का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में गायन, वादन, नृत्य और लोकनाट्य जैसी विधाओं से जुड़े कलाकार भाग ले सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कलाकारों को उनकी योग्यता के अनुरूप मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। किशोर वर्ग में 14 से 20 वर्ष आयु वर्ग तथा युवा वर्ग में 21 से 25 वर्ष आय...