फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- कायमगंज। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हमारी संस्कृति हमारी पहचान अभियान के अंतर्गत तहसील स्तरीय संस्कृति उत्सव का आयोजन शकुन्तला देवी बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में कायमगंज और शमसाबाद ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य और वादन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामदास रहे। आयोजक प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वेणु सिंह, प्रधानाचार्य अनिल बाबू तिवारी, शिल्की मिश्रा, उपप्रधानाचार्य प्रभंजन यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रतिभागी मौजूद रहे...