आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष भी संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों का चयन किया जाएगा। इसके तहत 15 जनवरी तक ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर से जनपद स्तर पर चयनित कलाकारों की जिला मुख्यालय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। 17 से 19 जनवरी तक जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मंडलीय मुख्यालय पर होगी। 22 जनवरी को मंडल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रदेश की राजधानी मुख्यालय लखनऊ में होगी। 23 जनवरी को लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का 'उत्तर प्रदेश पर्व' में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। 24 जनवरी से 26 जनवरी तक लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश पर्व' के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति...