रायबरेली, जनवरी 14 -- लालगंज। बैसवारा डिग्री कॉलेज में हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापक सविता वर्मा रहीं। मुख्य अतिथि तहसीलदार शिवम् राठौर व बीडीओ गगनदीप सिंह रहे। इसमें गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं। अंजली ने प्रथम, कैप्टन ने द्वितीय व विभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वादन प्रतियोगिता में आनंद सिंह प्रथम, क्षितिज द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में वर्तिका, कृतिका व अंशिका को प्रथम, पायल को द्वितीय तथा आदिती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चंद्रेश पाल को श्रेष्ठ प्रतिभागी चुना गया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...