दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। राघोपुर सकरी स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. एलके मिश्रा क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लोजपा के स्टेट जनरल सेक्रेटरी प्रदीप ठाकुर ने किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्था को साधुवाद दिया। प्रतियोगिता के आयोजक सह संस्था के सचिव डॉ. बीके मिश्रा ने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिसमें शारीरिक चपलता, बौद्धिक विकास, मानसिक संतुलन, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता एक साथ देखने को मिलती है। संस्था के निदेशक राहुल मिश्रा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल की भूमिका को रेखांकित किया। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में खेल से मिलने वाले अनुशासन और सकारात्मक सोच की चर्चा की। पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला के प्रधानाध्यापक राज...