बलिया, अक्टूबर 12 -- बलिया, संवाददाता। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में शैक्षिक परिषदों की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम आरावकर ने बताया कि विद्या भारती का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के वंचित एवं साधनहीन वर्ग को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी नागरिक तैयार करना है। उन्होंने शिक्षा को भारतीय संस्कृति का मूलाधार बताते हुए कहा कि यह केवल बुद्धि का नहीं, अपितु मन, वचन और कर्म तीनों का परिष्कार करती है। बताया कि भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर है। दो दिवसीय कार्यशाला विद्या भारती की भारती...