रिषिकेष, नवम्बर 16 -- अहिल्याबाई होल्कर स्मृति विद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को संस्कृतिक सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। समापन पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डोईवाला स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्मृति विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. सुमेर चन्द रवि, विशिष्ट अतिथि राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने किया। उन्होंने सांस्कृतिक सप्ताह के तहत आयोजित हुए विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला पाल ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह में इंद्रमणि बडोनी सदन, शहीद भगत सिंह सदन, गौरा देवी सदन तथा महारानी अवंती बाई लोधी सदन के सभी बच...