नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत रत्न बाबा साहेब आम्बेडकर ने संविधान के जरिये न केवल अधिकार दिए, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला संविधान देकर देश की नींव को मजबूत किया। उक्त बातें दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने डीयू के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस के आयोजन पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्वगुरु और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर ही पूरा किया जा सकता है। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट और राजनीतिशास्त्र विभाग ने बुधवार को यह आयोजन किया। रविन्द्र इन्द्राज ने छात्राओं से संस्कृति, संविधान और राष्ट्र निर्माण को जीवन का लक्ष्य बनाने का आग्रह भी किया। उन्...