मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- जिला इन दिनों भक्ति की रंग में रंगा हुआ है। हर तरफ धर्म, अध्यात्म, शक्ति और भक्ति की ही बयार बह रही है। बात नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों के हो रहे गुणगान की हो या फिर बंगाली समाज के सबसे भव्य-दिव्य और प्रमुख त्योहार में शामिल दुर्गा पूजा की। हर कोई मां की पूजा-आराधना में सराबोर है। शहर के शहनाई मंडप, काशीराम नगर, सद्भावना पार्क, साईं सेलीब्रेशन, मनोरंजन सदन, कालीबाड़ी, लाइन पार, अताई मोहल्ला, जीलाल मोहल्ला और एकता कॉलोनी समेत कई स्थानों पर बंगाली समाज की ओर पारंपरिक तरीके से महाष्टमी का पूजन किया गया। इसके बाद अष्टमी व नवमी के मिलन की बेला में संधी पूजा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। महानवमी के पावन अवसर पर दुर्गा पंडालों में धुनुची नृत्य के साथ ही संस्कृति, शक्ति और भक्ति की ...