सहारनपुर, सितम्बर 5 -- संकल्प शिक्षा समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर भारत बोध विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संस्कृति, विरासत और धर्म पालन का आह्वन किया गया। दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो. वाई. विमला, मुख्य वक्ता तपन (क्षेत्रीय सह-प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), यशपाल भाटिया (अध्यक्ष, सरस्वती विहार स्कूल व कार्यक्रम संयोजक) तथा शिव कुमार सर्राफ ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंधक अमर गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रबंध समिति द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राजीव अग्रवाल, राजीव कालिया, आशुतोष, अरविंद, जगदानंद, शिव कुमार वर्मा, ...