रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव- यूवेंटस 2025 का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री, शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल प्रशांत पल्लव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने की। इस तीन दिवसीय उत्सव में 10 से अधिक शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंडी संस्कृति, कला और परंपराओं की विविधता पर बात की। उन्होंने कहा कि यु...