वाराणसी, मार्च 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच पर महीने के दूसरे मंगलवार को बहुभाषी काव्यार्चन का आयोजन किया गया। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की तरफ से हुए आयोजन में संस्कृत, बांग्ला और भोजपुरी की महिला रचनाकारों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्षता संस्कृत विद्वान प्रो. मनुलता शर्मा ने की। उन्होंने भगवान शिव की अष्ट मूर्तियों पर केंद्रित रचना से महादेव का गुणगान किया। संस्कृत रचनाओं से उन्होंने यह भी बताया कि यदि सिर्फ सूर्य ही चमकता रहेगा तो सृष्टि में कौन सी चुनौतियां आ जाएगी। संगीता श्रीवास्तव ने भोजपुरी कविताओं के माध्यम से होली का उल्लेख किया। उन्होंने सामाजिक समस्याओं पर भी सवाल उठाए। इनके बाद शुभ्रा चट्टोपाध्याय ने बांग्ला रचनाओं से बंगीय पारिवारिक परिवेश में माता-पिता और उनकी सीख दोहराई। कविता ...