गंगापार, मई 13 -- फूलपुर, संवाददाता। फूलपुर के बौड़ई स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल जो कि सीबीएससी से संचालित है वहां के इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 45 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसमें सभी उत्तीर्ण रहें। सुधांशु जायसवाल ने 87.8% अंक पाकर प्रथम, भाविनी द्विवेदी ने 87% अंक पाकर द्वितीय व अबू सहेमा ने 84.2% अंक पाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रबंधक राकेश पांडेय व प्रधानाचार्य अजय प्रसाद ने कहा कि परिश्रम और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...