गंगापार, फरवरी 1 -- संपत्ति के साथ-साथ यदि मनुष्य में संस्कार आ जाय तो वह समाज का आदर्श बन जाता है। उक्त बातें सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने गुरुवार को सहसों, कांदी रोड स्थित शिवा शीत गृह में सेठ लालचंद केसरवानी व सेठ शिव पूजन केसरवानी की पुण्यतिथि अवसर आयोजित नेत्र ऑपरेशन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जीवन के तीन उद्देश्य होते हैं ज्ञान अर्जन, धन अर्जन और पुण्य अर्जन करना। जिस आदर्श पर चलते हुए कार्यक्रम आयोजक आशीष केसरवानी उनकी माता रामलली देवी, भाई सतीश केसरवानी, मनीष केसरवानी, सुशील केसरवानी, सुनील केसरवानी अपने पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जन्मभूमि काशी है। परंतु कर्मस्थली प्रयागराज विशेष तौर पर सहसों रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत...