धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरक ब्रांच धनबाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को संस्कार समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में नए शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्टूडेंट कैबिनेट को शपथ दिलाई गई। पूर्व कैबिनेट से नए कैबिनेट सदस्यों को ध्वज हस्तांतरण की परंपरा निभाई गई। नवनियुक्त छात्र संसद ने विद्यालय की गरिमा एवं अनुशासन को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण किया। रौनक पांडेय हेड ब्वॉय, अनुष्का राय को हेड गर्ल, डिप्टी हेड ब्वॉय के पद पर अभिनव चंद्रा तथा डिप्टी हेड गर्ल शिक्षा राय बनी हैं। मुख्य अतिथि शिक्षा विकास ट्रस्ट के चेयरमेन कैलाश प्रसाद अग्रवाल, सचिव अनिल डालमिया, विनोद तुलस्यान, स्कूल अध्यक्ष प्रभाष डोकानिया, सचिव आलोक चौधरी, विवेकानंद विद्यालय अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश कासट, सचिव मुकेश सोमानी, सदस्य राकेश बगाड़िया, मनीष अग्रवाल, अंजना अग्रवाल मौज...