नैनीताल, दिसम्बर 21 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। ज्योलीकोट स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में बीते शनिवार की शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने होनहारों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। छात्रों ने भक्ति गीत और सांस्कृतिक नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि एसएसपी ने शिक्षा, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार (ट्रॉफी और शील्ड) वितरित किए। उन्होंने विद्यालय में सकारात्मक वातावरण स्थापित करने व वैदिक संस्कृति और नैतिक मूल्यों को हर विद्यार्थी में विकसित करने में योगदान के लिए गुरुजनों और प्रबंधन कमेटी की सराहना की। कहा कि 'पेड़ वही बड़ा है जिसकी जड़ें गहराई तक जाती हैं।' जो व्य...