पाकुड़, जुलाई 27 -- पाकुड़िया। एसं झारखंड विद्या भारती के तत्वाधान में तलवा ग्राम में शनिवार को सरस्वती संस्कार केन्द्र का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य, सचिव भुवनेश्वर ओझा सहित प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर यह सरस्वती संस्कार केन्द्र खोलने का उद्देश्य के बारे में प्रकाश डालते हुए आचार्य ने कहा कि वैसे असहाय निर्धन बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हैं संस्कार से परे हैं, उन बच्चो को इस केन्द्र में संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाएगी। ऐसे बच्चे हमारे देश का उभरता भविष्य हैं, उन्हें संस्कारवान गुणवान बनाना हमारे विद्या भारती विद्यालय का उद्देश्य है। प्रखंड में एक और संस्कार केन्द्र खोला जाएगा। कार्यक्रम में तलवा वनवासी केन्...